Thursday, December 11

समाचार रिपोर्टकटरीना कैफ का खुलासा—रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद फूट-फूटकर रोईं, कहा- “मैंने अपने करियर से समझौता किया”

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ, जो आज विक्की कौशल के साथ अपनी खुशहाल वैवाहिक जिंदगी जी रही हैं और हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं, कभी अपने पिछले रिश्ते को लेकर गहरी भावनात्मक उथल-पुथल से गुज़री थीं। अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया था कि रणबीर कपूर के साथ संबंध टूटने के बाद वह बेहद टूट गई थीं और जानी-मानी पत्रकार पूजा सामंत के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी थीं।

पूजा सामंत ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कटरीना ने भावुक होते हुए कहा था कि उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि दोनों शादी करेंगे। अभिनेत्री का यह मानना था कि वह जल्द ही कपूर परिवार की बहू बन जाएंगी, और इसी सोच के चलते उन्होंने काम से दूरी बनाने का फैसला किया था।

पत्रकार के मुताबिक, YRF स्टूडियो में इंटरव्यू के दौरान कटरीना लगातार रो रही थीं और कह रही थीं, “मैंने गलती की… मैंने अपने करियर को खुद नुकसान पहुंचाया। मुझे लगा था कि हम शादी करेंगे, इसलिए मैंने कई बड़े प्रोजेक्ट छोड़ दिए।”

रणबीर कपूर का नाम इससे पहले दीपिका पादुकोण से भी जुड़ा था। दीपिका ने भी अपने एक इंटरव्यू में इशारों में कहा था कि उन्हें धोखा मिला था। बाद में रणबीर और कटरीना करीब आए, पर यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया।

ब्रेकअप के बाद कटरीना ने खुद को संभाला और एक बार फिर अपने करियर को नई दिशा दी। बाद में उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल संग जीवन की नई शुरुआत की। वहीं रणबीर कपूर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की और एक बेटी के पिता हैं।

Leave a Reply