पैरों में सूजन, एड़ी में दर्द और घुटनों में आवाज? मेदांता के डॉक्टर ने बताए 4 देसी उपाय, नसों में दौड़ेगा खून
स्वास्थ्य डेस्क।सर्दियों में पैरों में सूजन, एड़ी में तेज दर्द, घुटनों से आवाज आना या पैरों में सुन्नपन—ये सभी संकेत हैं कि आपकी नसों में खून का बहाव ठीक से नहीं हो रहा। मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर वैस्कुलर सर्जन डॉ. राजीव परख के अनुसार, ठंड के मौसम में ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाते हैं, जिससे खून की सप्लाई कम हो जाती है और कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं।
डॉ. परख बताते हैं कि जब नसों में रुकावट बनती है, तो पैरों में भारीपन, झुनझुनी, दर्द, सुन्नपन, बैलेंस बिगड़ना और रात में बेचैनी जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। अच्छी बात यह है कि रोज खाने में शामिल कुछ प्राकृतिक चीजें नसों को खुला रखती हैं और खून के प्रवाह को तेज बनाती हैं।
डॉ. परख के 4 आसान और देसी उपाय
1. खट्टे फल—नसों के लिए टॉनिक
संतरा, मौसंबी, नींबू, कीवी जैसे खट्टे फल विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।
कोलेजन बनाकर ...









