‘पापा, मुझे गोद में ले लो…’हरियाणा के दो युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत ने परिवारों में मचाया मातम
रोहतक/बहादुरगढ़ (हरियाणा): हरियाणा में बास्केटबॉल के दो होनहार युवा खिलाड़ियों हार्दिक राठी (16) और अमन (15) की मौत ने खेल जगत और उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। दोनों की जान जर्जर पोल गिरने से गई, जिससे उनके माता-पिता और परिवार सदमे में हैं।
अमन के पिता सुरेश कुमार आज भी बेटे के आखिरी शब्द याद करते हैं:"पापा, मुझे अपनी गोद में ले लो, यह दर्द मेरे बर्दाश्त से बाहर है।"
हार्दिक के घर में उसके नेशनल लेवल के मेडल सज-धज कर रखे हैं, जो अब हर आने-जाने वाले की आंखों में आंसू भर देते हैं।
हार्दिक की कहानी:हार्दिक नेशनल लेवल प्लेयर था और अंडर-17 नेशनल्स की तैयारी कर रहा था। ग्वालियर में पढ़ाई कर रहे हार्दिक ने अपनी मां के पास रहना चाहा, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। गुरुवार को रोहतक के बास्केटबॉल कोर्ट में पोल उसके सीने पर गिरा और उसकी मौत हो गई। बॉस्केटबॉल पोल का वजन लगभग 75...









