Thursday, December 11

अब आया ‘New Aadhaar App’: जानिए क्यों पड़ा ज़रूरत का नया ऐप जब पहले से था mAadhaar, और क्या है दोनों में फर्क

नई दिल्ली | टेक डेस्क
भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ी सबसे बड़ी एजेंसी UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने हाल ही में ‘New Aadhaar App’ लॉन्च किया है। सवाल उठता है कि जब पहले से ही mAadhaar App मौजूद था, तो आखिर नए ऐप की क्या जरूरत थी? जवाब है — सुरक्षा, सुविधा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का नया अनुभव

🔹 क्यों आया नया Aadhaar App?

UIDAI ने बताया कि नया आधार ऐप नागरिकों को फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की झंझट से मुक्त करेगा। यह ऐप पूरी तरह डिजिटल, सिक्योर और फेस आइडेंटिफिकेशन आधारित (Face ID) है। यानी अब OTP या PIN डालने की जरूरत नहीं — बस चेहरा स्कैन करें और Aadhaar सेवाओं तक तुरंत पहुंचें।

UIDAI ने ‘एक

Leave a Reply