Thursday, December 11

एबीवीपी को मिला नया नेतृत्व: प्रो. रघुराज किशोर तिवारी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी राष्ट्रीय महामंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रीवा के प्रोफेसर डॉ. रघुराज किशोर तिवारी का चयन किया गया है, जबकि इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दोबारा राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह चुनाव मुंबई स्थित एबीवीपी के केंद्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुआ। दोनों पदाधिकारी 2024-2025 कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए हैं।

🔹 मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण

मध्यप्रदेश के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि पहली बार राज्य से किसी व्यक्ति को एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुना गया है। घोषणा के बाद रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने प्रो. तिवारी के निवास पर पहुंचकर बधाई दी।

🔹 कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक हैं प्रो. तिवारी

प्रोफेसर डॉ. रघुराज किशोर तिवारी वर्तमान में रीवा कृषि महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे छात्र जीवन से ही एबीवीपी से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और संगठन में कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने कहा—

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का क्षण है। देश के नवयुग निर्माण में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, और एबीवीपी यही जागरूकता जगाने का कार्य कर रही है।”

🔹 पुनः महामंत्री बने इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी

इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, जो वर्तमान में श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं, को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया है। वे भी लंबे समय से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं और संगठन के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

🔹 देहरादून में होगी औपचारिक जिम्मेदारी

दोनों नए पदाधिकारी आगामी 28 से 30 नवम्बर को देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 71वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अपनी औपचारिक जिम्मेदारियां संभालेंगे।

देशभर के विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में नए नेतृत्व को लेकर उत्साह का माहौल है और मध्यप्रदेश इकाई इसे “राज्य की युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि” के रूप में देख रही है।

Leave a Reply