Thursday, December 11

कैच नहीं, मैच हाथ से निकल गया! केएल राहुल की बड़ी चूक से बच गए एडन मार्करम

गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के लिए एक सुनहरा मौका हाथ से निकल गया। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्लिप में एडन मार्करम का आसान कैच छोड़कर भारत को शुरुआती सफलता से वंचित कर दिया। यह चूक ऐसे समय हुई, जब मेहमान टीम अच्छी शुरुआत की ओर बढ़ रही थी।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग, भारत में दो बदलाव

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत इस मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत ने दो बदलाव करते हुए

  • साईं सुदर्शन और
  • नीतीश कुमार रेड्डी
    को शामिल किया है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी को कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में उतारा गया।

मार्करम का ‘लड्डू कैच’ टपका

पहले विकेट के लिए अफ्रीकी ओपनरों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को दबाव में रखा। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्करम के बैट से किनारा लगा और गेंद सीधा स्लिप में गई।
राहुल ने कैच पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन गेंद हाथों से फिसलकर जमीन पर गिर गई।

उस समय मार्करम सिर्फ 4 रन पर खेल रहे थे। यह मौका हाथ से निकलना भारत के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि सीरीज में टीम पहले ही 1-0 से पीछे है।

मैच का वर्तमान हाल

दक्षिण अफ्रीका ने सावधानी से शुरुआत की और भारतीय गेंदबाज शुरुआती सफलता के लिए जूझते नजर आए। बुमराह और सिराज ने शुरुआती ओवरों में अच्छी लाइन-लेंथ रखी, लेकिन राहुल की गलती ने भारतीय योजनाओं पर विराम लगा दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका:
एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Leave a Reply