Thursday, December 11

IND vs SA 2nd Test: केएल राहुल के आउट होने पर अनिल कुंबले का गुस्सा वायरल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी देखने को मिली। टीम इंडिया हार की ओर बढ़ रही है और सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन शाम तक भारत ने अपने दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के विकेट खो दिए।

पूर्व भारतीय कप्तान और वेटरन लेग स्पिनर अनिल कुंबले मैच की टीवी कमेंट्री कर रहे थे। जब केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के ऑफ़ स्पिनर साइमन हार्मर ने आउट किया, तो कुंबले ने राहुल के लापरवाह शॉट पर अपनी झुंझलाहट छिपा नहीं पाए। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

राहुल का खराब फुटवर्क
केएल राहुल ने ऑफ़ स्टंप पर पड़ी हार्मर की गेंद पर बेहद खराब फुटवर्क और प्रीमेच्योर शॉट कमिटमेंट दिखाया। गेंद हवा में ड्रिफ्ट होने के बाद पिच पर डिप हुई, और राहुल ने आगे पैर निकालकर फॉरवर्ड ड्राइव खेलने की कोशिश की। महज 6 रन पर खेल रहे राहुल गेंद की लाइन नहीं पकड़ पाए, जिससे उनका स्टंप उखड़ गया।

कुंबले का गुस्सा कमेंट्री में फूट पड़ा
राहुल की इस चूक पर कुंबले ने लाइव ब्रॉडकास्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने राहुल के शॉट की नकल करते हुए उसकी गंभीरता दिखायी। उनका विश्लेषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।

कुंबले का विश्लेषण
कुंबले ने कहा, “हार्मर ने शानदार ऑफ-स्पिन डिलीवरी दी, लेकिन केएल ने गेंद को पिच पर पहुंचने से पहले शॉट लगा दिया। डिप होने वाली गेंद को उन्होंने सही तरीके से डिफेंड नहीं किया। ऑफ-स्टंप खुला रहने के कारण यह विकेट लगभग तय था।” उन्होंने इसे छोटी चूक बताते हुए कहा कि राहुल को लगा शायद यह ड्राइव करने लायक लेंग्थ थी, लेकिन गेंद ने धोखा दे दिया।

इस घटना ने साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में छोटी-सी चूक भी महंगे परिणाम ला सकती है, और एक्सपर्ट कमेंट्री में खिलाड़ी की गलती पर गुस्सा भी सामने आ सकता है।

Leave a Reply