Thursday, December 11

सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु की सादगी भरी शादी: सामूहिक विवाह सम्मेलन में डॉ. ईशिता संग लेंगे सात फेरे

भोपाल/उज्जैन। जहां देशभर में नेताओं के बेटे-बेटियों की शादियां करोड़ों की भव्यता से सुर्खियां बटोरती हैं, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्र‍ी मोहन यादव ने एक बार फिर सादगी की मिसाल पेश की है। सीएम के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी 30 नवंबर को उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी। खास बात यह है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों डॉक्टर हैं और शादी का कार्ड भी पूरी तरह साधारण रखा गया है।

सामूहिक विवाह में बेटे की शादी कर पेश की मिसाल

सीएम मोहन यादव पहले भी अपने सादे जीवन और सरल आयोजनों को लेकर चर्चा में रहे हैं। बड़े बेटे की शादी भी बिना तामझाम सादे समारोह में की गई थी। अब छोटे बेटे अभिमन्यु की शादी भी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का निर्णय समाज में सादगी, समानता और परंपरागत मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दे रहा है। उज्जैन में होने वाले इस आयोजन में कुल 21 जोड़े एक साथ सात फेरे लेंगे।

शादी का कार्ड भी साधारण, बिना किसी दिखावे के

दिलचस्प बात यह है कि शादी का निमंत्रण-पत्र भी पूरी तरह सादा है। साधारण कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर के साथ अंदर के पृष्ठों पर मांगलिक कार्यक्रमों का विवरण दिया गया है। हाल ही में नेताओं के बेटों की हुई भव्य शादियों की तुलना में यह कार्ड लोगों का ध्यान अपनी सादगी से खींच रहा है। सोशल मीडिया पर सीएम की इस पहल की व्यापक सराहना की जा रही है।

बेटा-बहू दोनों डॉक्टर, सगाई भी सादगी से

डॉ. अभिमन्यु भोपाल में रहते हैं और बतौर डॉक्टर सेवा दे रहे हैं, जबकि भावी बहू डॉ. ईशिता, खरगोन निवासी हैं। उनकी सगाई भी कुछ समय पहले सीएम हाउस में बेहद सादे तरीके से की गई थी, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए थे।

बड़े बेटे की शादी भी बिना शोर-शराबे के हुई थी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मोहन यादव के बड़े बेटे की शादी पुष्कर में साधारण ढंग से की गई थी। उस शादी में भी किसी तरह का दिखावा नहीं हुआ था। अब छोटे बेटे की शादी भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

Leave a Reply