Thursday, December 11

बिहार: गृह विभाग BJP के पास गया, JDU ने दी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया – विजय चौधरी ने बताया वित्त और वाणिज्य हैं असली महत्वपूर्ण विभाग

पटना: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव और विभागों के पुनर्गठन के बाद गृह विभाग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास चला गया। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई। JDU कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि गृह विभाग सुर्खियों में जरूर है, लेकिन बिहार में वित्त और वाणिज्य विभाग सबसे महत्वपूर्ण हैं और ये दोनों विभाग JDU के पास हैं।

विजय चौधरी ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा, “गृह विभाग तो छीन गया, यह सुर्खियों में है, लेकिन वित्त और वाणिज्य विभाग हमारे पास हैं। वित्त और वाणिज्य से बड़ा कोई विभाग बिहार में नहीं है। इनकी महत्ता को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, जबकि ये राज्य सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”

नई सरकार में सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी:
नवगठित एनडीए सरकार में गृह विभाग अब BJP के खाते में है। बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सत्ता साझेदारी में यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विधानसभा में स्पीकर का पद भी BJP के पास:
विभागों के बंटवारे के साथ ही विधानसभा में स्पीकर का पद भी BJP के खाते में चला गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया, जो गठबंधन में बीजेपी की बढ़ती शक्ति को दर्शाता है।

Leave a Reply