Thursday, December 11

50 लाख की मांग और छत से धक्का देने का आरोप! कर्नाटक के राज्यपाल के पोते के खिलाफ बहू ने दर्ज कराई शिकायत

रतलाम। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के परिवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। राज्यपाल के पोते देवेंद्र गहलोत की पत्नी दिव्या गहलोत ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए रतलाम पुलिस से शिकायत की है। दिव्या का कहना है कि ससुराल वाले उनसे 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और इसी प्रताड़ना के चलते उन्हें छत से धक्का भी दिया गया

ससुराल पर 50 लाख की मांग और बच्ची को छीनने का गंभीर आरोप

दिव्या ने अपने पति देवेंद्र गहलोत, ससुर जितेंद्र गहलोत, देवर विशाल गहलोत और दादी सास अनिता गहलोत पर दहेज की अवैध मांग का आरोप लगाया है।
दिव्या का कहना है कि उन्हें न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि उनकी चार साल की बेटी को भी जबरन ससुराल पक्ष ने अपने पास रख लिया है और उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने कहा—

“मुझ पर लगातार दबाव डाला गया कि मायके से 50 लाख रुपये लाओ, तभी बेटी से मिलने मिलेगा। ससुराल वालों ने बच्ची को मुझसे दूर कर रखा है।”

छत से धक्का देने का दावा, अस्पताल ले जाने में भी हुई देरी

दिव्या ने बताया कि एक बार विवाद के दौरान उनके पति ने उन्हें छत से नीचे फेंकने की कोशिश की, जिससे वे गैलरी में गिर गईं।
उनका दावा है कि ससुराल पक्ष ने उन्हें रात भर अस्पताल नहीं ले जाया, और अगले दिन उन्हें नागदा से इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया।
इस घटना के बाद से वह रतलाम में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं।

2018 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी शादी

दिव्या और देवेंद्र गहलोत की शादी 29 अप्रैल 2018 को रतलाम जिले के ताल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी।
दिव्या का कहना है कि शादी से पहले कई महत्वपूर्ण बातें छिपाई गईं।

उनके अनुसार—

“ससुराल पहुंचने पर पता चला कि पति शराब और नशे के आदी हैं। दूसरी महिलाओं से संबंध भी थे। ससुराल वालों ने सच्चाई शादी से पहले छिपाई।”

शिकायत उज्जैन भेजी गई, ससुराल पक्ष की प्रतिक्रिया नहीं

चूंकि मामला नागदा (उज्जैन जिला) का है, इसलिए रतलाम एसपी ने शिकायत को उज्जैन आईजी और एसपी को भेजने की सलाह दी है।
रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने पुष्टि की कि शिकायत रतलाम से उज्जैन के अधिकारियों को भेज दी गई है।

वहीं, इस मामले पर अब तक ससुराल पक्ष की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply