Bihar Election 2025 Results: बूथ से लेकर सीट तक… एनडीए की तिकड़म भारी, महागठबंधन रह गया पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है। एग्जिट पोल जहां उलट सिद्ध हुए, वहीं एनडीए की रणनीति, योजनाओं और प्रबंधन ने चुनावी मैदान में निर्णायक बढ़त बना दी। आइए समझते हैं वे प्रमुख कारण, जिनकी वजह से एनडीए महागठबंधन पर भारी पड़ा।
नीतीश कुमार की अस्वस्थता पर विपक्ष का दांव फेल
चुनाव अभियान के दौरान विपक्ष ने लगातार नीतीश कुमार की सेहत को मुद्दा बनाकर युवा नेतृत्व की मांग उठाई, लेकिन मतदाताओं ने इस दलील को ठुकरा दिया। जनता ने नीतीश के अनुभव और कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए एनडीए को मज़बूत जनादेश दिया।
4 करोड़ से अधिक लाभुक बने NDA के वोटबैंक
नीतीश-मोदी सरकार की कई योजनाओं का लाभ लाखों परिवारों तक पहुंचा। इन योजनाओं के करीब 4 करोड़ लाभुकों ने इस बार एनडीए के लिए वोटों की बाढ़ ला दी। योजनाओं ...









