बिहार चुनाव नतीजे 2025: क्या बीजेपी करेगी नीतीश कुमार को ‘रिजेक्ट’? कुर्सी का नया कैलकुलेशन
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने राज्य की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल बहुमत का आंकड़ा पार कर प्रचंड बढ़त पर हैं। इस स्थिति ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है – क्या बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को साइडलाइन करेगी और अपनी सरकार बनाएगी, या फिर एनडीए के भीतर सीट बांटकर नीतीश कुमार को भी सत्ता में शामिल रखेगी?
बीजेपी का बढ़ता दबदबारुझानों के अनुसार बीजेपी 92 सीटों पर आगे है। अपने सहयोगी दलों के साथ यह आंकड़ा 122 तक पहुंचता है, जो 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त है। यानी बीजेपी के पास अकेले अपनी सरकार बनाने का विकल्प मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वह जीतते हैं तो उन्हें ‘बड़ा आदमी’ बनाया जाएगा। यह संकेत माना जा रहा है कि अगर बीजेपी को पर्या...









